“An Investment in Knowledge Pays the Best Interest” – Benjamin Franklin
ये एक बहोत हे Famous Quote है on Importance of Knowledge
हममे से ज्यादातर लोगों को यही लगता है के पढाई का मतलब जो हमसे School और College में पढ़ा वही होता है, लेकिन ऐसा नहीं है,
Infact Education की असली शुरुवात तो तब होती है जब आप खुद से Decide करो की आपको क्या पढ़ना है और जानना है
यहाँ पर Education से मेरा मतलब है, Self-Education, यानी ऐसी Learnings जो आप खुद से करें
अब आप शायद सोच रहे होंगे की आज मैं अचानक Real Estate से हट कर पढाई लिखाई के बात क्यों करने लगा हूँ
Don’t Worry, मैं आपको बताता हूँ की Knowledge और Real Estate Selling में कितना Connection है
As a Real Estate Professional हमारे लिए ये बहोत जरुरी है की हम देश दुनिया में क्या चल रहा है उससे Connected रहें
मैंने पिछले कई Emails में इस बात पर काफी जोर डाला है के एक Client से Confidently बात करने के लिए आपके पास Local Area का Knowledge होना चाहिए
पर आज हम सिर्फ Local Area के Knowledge की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि General Knowledge & Professional Knowledge की बात करे रहे हैं
और हम ये भी जानेंगे की क्यों आपको हर रोज कुछ न कुछ नया सीखना चाहिए
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ, के Daily Learning से क्या फायदा होगा
Benefits of Learning Something New Everyday
1. It Keeps You Aware of the World
आप अगर हर रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहते हैं तो आपको देश दुनिया में क्या चल रहा है उसकी पूरी जानकारी होती है, और ये कितना जरुरी है वो मुझे बताने की जरुरत नहीं है, हमने इसकी बात पिछले कई emails में की है.
2. It Helps you Gain More Self Confidence
जब आप हर रोज कुछ न कुछ सीखते रहते हैं, तो आपके अंदर अपने आप एक अलग Level का Confidence Create होता है, ये Confidence सिर्फ और सिर्फ Knowledge से ही आता है
And I Hope, आपको याद होगा की मैंने पिछले Article में इस चीज की बात की थी की Confidence कितना जरुरी होता है Real Estate Selling में
3. It Makes You More Interesting Personality
हर रोज कुछ सीखने से आप एक Interesting Person बनते हो, अगर आप कहीं पर किसी भी क्लाइंट के साथ बात करते हो, तो आपके पास काफी सारी चीजें होती है बात करने के लिए
As a result you become more Interesting Personality
4. Good for your Mental Health
इस Topic पर काफी Research करने के बाद ये Confirm किया गया है ,के डेली Learnings आपके Mental Health के लिए बहोत हे फायदे मंद है
5. It Helps in More Real Estate Sales
Finally, इसमें कोई दो राय नहीं है, के आप एक Better Real Estate Professional बनते हो, and Sales के Chances भी बढ़ जाते हैं
ये तो हो गई के Daily Learnings के क्या फायदे हैं, अब बात करते हैं के ये कैसे किया जाए
देखिये मैं Personally हर रोज कुछ न कुछ नया सीखता हूँ, जिससे मुझे अपने Business में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है
तो मैं आपको वो 4 Ideas बताता हूँ, जो मैं खुद Daily Follow करता हूँ.
4 Ways You Can Learn Something New Everyday
1. Read News Everyday
सबसे पहले तो आपको हर रोज की News पढ़नी चाहिए इससे आपको बड़े Level पर देश दुनिया में क्या चल रहा है इसके बारे में Idea लग जाता है, जो के बहोत जरुरी है.
मैं यहाँ पर आपको पूरा एक NewsPaper 2 घंटे नहीं पढ़ने को बोल रहा हूँ, ना ही बैठ कर दिन भर News Channels देखने को बोल रहा हूँ.
मैं जो करता हूँ, वो मैं आपको बताता हूँ,
देखिये हमें हर एक News जानने की जरुरत नहीं है, के हर एक छोटे गांव में क्या हुआ, हमे Mostly National and International News पर Focus करना है
इसके लिए आप किसी भी Mobile News App को Play Store से Download कर सकते हैं
मैं Personally use करता हूँ, InShorts App ये एक बहोत हे High Quality News App है, जो आपको बस 5 Line के अंदर हर Main Topic के बारे में Idea दे देगा
ये App Completely Free है
2. YouTube Channels
YouTube से हम बहोत कुछ सीख सकते है, मैं Personally try करता हूँ, के Daily एक Video देखूं, जो मुझे किसी भी Topic के बारे में थोड़ा Deep Knowledge दे
कभी कोई News को मैं Detail में जानता चाहता हूँ, कभी कोई History Event, कभी किसी Famous Personality के बारे में Video देख लिया, कभी कोई चीज कैसे बनती है उसके बारे में Video देख लिया
ये Completely आपके Interest के ऊपर depend करता है के आपको क्या देखना है,
But, Important Point ये है, के आपको कुछ नया जानने को मिलना चाहिए
3. Books
“Books Are My Best Friends”
Book Reading की आदत आपको एक अलग level की ख़ुशी देगी, अगर आप already एक Book Reader हैं तो आप इस बात को समझ सकते है, अगर नहीं तो मैं आपको Highly Recommend करूँगा की कभी try करिये किसी एक बुक को पड़ने का
I know, Book Reading काफी काम लोगों की Habit होती है, but इसके Long Term Benefits आपको अपनी life में बहोत आगे ले जायेंगे
मैं Personally daily Books read करता हूँ,
Books से आपको किसी भी एक Topic पर बहोत हे Deep Knowledge मिलती है, जो आपको और किसी भी तरीके से नहीं मिल सकती
आप किसी भी Topic पर book पढ़ सकते हैं, जैसा की मैंने YouTube Video के case में बताया
4. Courses
अभी तक तो हमने जिस भी Knowledge की बात को वो General Knowledge की Category में आती है, but हमें अपने Professional Knowledge को भी Daily Improve करते रहना चाहिए
अपने आप को ज़माने के हिसाब से अगर हम Updated नहीं करेंगे तो Business Grow करना बहोत मुश्किल हो जायेगा
जैसे के आज से 10 साल पहले Digital Marketing नाम की कोई चीज नहीं हुआ करती थी हमारे Real Estate Business में
लेकिन आज अगर आप देखिने तो almost 70-80% Leads Digital Marketing से ही Generate किये जाते हैं
और अगर आप इस Skill को नहीं सीख रहे है या इसे Use नहीं कर रहे हैं अपने Business में तो, आपको काफी दिक्कत हो सकती है Future में
इन्ही सब चीजों से अपने आप को Updated रखने के लिए हमें Professional Courses करते रहना चाहिए
Don’t Worry आपको दुबारा से किसी College मैं जाने की जरुरत नहीं है, आज कल Mostly सभी Courses Online ही मिल जाते हैं
जैसे आप Facebook Ads, Google Ads, Email Marketing, Blogging Etc ये सभी चीजों को सीख सकते हो जिससे आप अपने Business को और तेजी से बढ़ा सको
मैं Personally बहोत ज्यादा Time Spent करता हूँ, अपने Professional Skills को Up to Date रखने में
मैं आपको Highly Recommend करूँगा की आप भी अपने Professional Skills को और भी बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ हर रोज सीखिए
I hope आप इस बात को समझें होंगे कि Daily Learnings कितनी जरुरी है
अगर आप Real Estate में Digital Marketing को कैसे Use कर के Leads Generate की जाए उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे YouTube Channel को जुरूर Visit करें
मिलते हैं अगले Article में
तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिये और आगे बढ़ते रहिये
Thanks & Respect
Marketer Ankit
Thank you very much